18-04-2022 QUIZ COMPETITION OCCASION OF WORLD HERITAGE DAY

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 
मनाया गया विश्व धरोहर दिवस 


साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 में 18 अप्रैल 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस मनाया गया।
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विश्व धरोहर से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए जिसके आधार पर 8 छात्रों का चयन किया गया। तत्पश्चात द्वितीय चरण में चयनित छात्रों का 4 टीम बनाया गया प्रत्येक टीम का नाम हमारे भारत के धरोहर से संबंधित रखे गए- जैसे ताज महल, कुतुब मीनार, चार मीनार एवं लाल किला। हर टीम में 2 छात्रों को रखा गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ताजमहल टीम (अमीषा कुमारी बीसीए-2, राहुल रोशन एम एस सी-4 सेमेस्टर) के द्वारा प्राप्त किया गया एवं द्वितीय स्थान कुतुब मीनार ( आँचल शर्मा बीसीए-2, मनशी सिंह एमएससी-2सेमेस्टर) टीम के द्वारा प्राप्त किया गया।