04-06-2022 Extempore Competition on ocassion of World Environment Day

आज साई महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में साईं महाविद्यालय एवं शासकीय दिग्विजय ऑटोनॉमस कॉलेज राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में एक्सटेंपो कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण से संबंधित कुछ विषयों  पर तात्कालिक भाषण विद्यार्थियों को देना था । साईं महाविद्यालय एवं दिग्विजय कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । यह कार्यक्रम साई महाविद्यालय के Eco Club  द्वारा  हाइब्रिड मोड में आयोजीत किया गया था ।  शासकीय दिग्विजय कॉलेज  के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक होने की बात कहीं एवं साईं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी  ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को बताते हुए  पौधरोपण के लिए सभी को प्रोत्साहित किया , कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण साईं महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह के द्वारा किया गया । उन्होंने दैनिक जीवन में किस प्रकार बिजली , पानी एवं अन्य  प्राकृतिक संपदाओं का हम संरक्षण कर सकते हैं इस बात पर जोर दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शशि साहू के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतिभा गुमास्ता , डॉ सोनल खंडेलवाल , श्री सुशील दुबे एवं धीरेंद्र पराते का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।