Events by Departments

साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 में विश्व पृथ्वी दिवस
आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान संकाय एवं इको क्लब के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के आयोजन का उद्देश्य महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को पृथ्वी एवं पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित तथ्यों से अवगत कराना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक डॉ प्रतिभा गुमास्ता, डॉ रूपा चक्रवर्ती एवं श्रीमती शशि साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी एवं डिप्टी डायरेक्टर कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी सेल डॉ ममता सिंह रही।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विष्णु प्रसाद एमएससी द्वितीय सेमेस्टर बायोटेक, द्वितीय स्थान रंजनी श्रीवास एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर बायोटेक एवं तृतीय स्थान वैष्णवी वर्मा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर केमेस्ट्री ने प्राप्त किया।
समस्त कार्यक्रम के प्रबंधन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|BD515F79-EDE8-497A-BCC7-C2AA8DA5EA53
16-08-2021 RAKHI MAKING COMPETITION EXTEMPORE COMPETITION ON OZONE DAY
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|ACF18766-6B54-456A-BCD5-904ECC4DE1CA