Events By Cells

निःशुल्क वस्त्र एवं स्टेशनरी सामग्री दान कार्यक्रम आयोजित
 साईं कॉलेज एंप्लॉयई वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई के संयुक्त तत्वाधान में  भिलाई नगर रेलवे स्टेशन बस्ती में निःशुल्क वस्त्र  एवं स्टेशनरी सामग्री दान कार्यक्रम आयोजित की गई।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन बस्ती के जरूरतमंद लोगों को कपड़े, कॉपी, किताब एवं पेंसिल वितरित किया गया। 
साईं कॉलेज एंप्लॉयई वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की मदद की जाती है सोसायटी के द्वारा समाज सेवा संबंधी अनेक कार्य किए जाते हैं  प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों को निःशुल्क कॉपी पुस्तक कपड़े वितरित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी .बी. तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर आइक्यूएसी सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार, डॉ प्रतिभा गुमास्ता डॉ. वर्षा वर्मा, डॉ. अंजु कुमारी, डॉ. सोनल खंडेलवाल, कु, शशि साहू एवं स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महाविद्यालय प्रबंधन, समस्त प्राध्यापक एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|0BC74F26-4248-4E96-B665-D6886CE1F4FB
14 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग के द्वारा कोविद-19 टीकाकरण का आयोजन
साँई कॉलेज सेक्टर-6 , भिलाई में आज दिनाँक  14 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग के द्वारा कोविद-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमे 15 से 18 वर्ष के बच्चो एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को   कोविद-19 टिका लगाया गया जिसमे कविशील्ड  एवं कोवेक्सीन लगाया गया जिसमे कई सेक्टर-6 के आस पास के आवासीय नागरिको  को टीकाकरण की जानकारी दी गयी और लोगो ने टीकाकारण में भाग लेकर टिका लगवाया । जिसमे स्वास्थ विभाग के स्वास्थ मैनेजर श्री तुषार वर्मा के नेतृत्व में 2 नर्स  श्री दिनेश यादव , संगीता चंद्राकर ने टीकाकरण संपन्न किया। इस कोविद-19 टीकाकरण को संपन्न कराने में कु. सरिता मारकंडे एवं अन्य प्राध्यापकों  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह टीकाकरण छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग और साँई कॉलेज सेक्टर-6 , भिलाई के नेतृत्व में संपन्न करवाया गया।
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|E48B9DDD-F96C-4FB9-A2B6-B2F642DDDCBE