Events By Cells

14 JANUARY 2022- COVID-19 VACCINATION DRIVE ORGANISED BY CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT
साँई कॉलेज सेक्टर-6 , भिलाई में आज दिनाँक  14 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग के द्वारा कोविद-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमे 15 से 18 वर्ष के बच्चो एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को   कोविद-19 टिका लगाया गया जिसमे कविशील्ड  एवं कोवेक्सीन लगाया गया जिसमे कई सेक्टर-6 के आस पास के आवासीय नागरिको  को टीकाकरण की जानकारी दी गयी और लोगो ने टीकाकारण में भाग लेकर टिका लगवाया । जिसमे स्वास्थ विभाग के स्वास्थ मैनेजर श्री तुषार वर्मा के नेतृत्व में 2 नर्स  श्री दिनेश यादव , संगीता चंद्राकर ने टीकाकरण संपन्न किया। इस कोविद-19 टीकाकरण को संपन्न कराने में कु. सरिता मारकंडे एवं अन्य प्राध्यापकों  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह टीकाकरण छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग और साँई कॉलेज सेक्टर-6 , भिलाई के नेतृत्व में संपन्न करवाया गया।
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|78C3B6BE-F21A-4945-A096-EAD9D23C584D
12- JAN-2022 स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाया गया
साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई, के स्वयंसेवकों द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाया गया। महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर, डॉ ममता सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की आरती एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। 
स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए मैडम ने बताया कि कैसे स्वामी जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से भारत की मिट्टी की सुगंध पूरे विश्व में फैला दी, और अपने ज्ञान के आधार पर भारत के विचारों को पूरे विश्व तक पहुंचाने में सफल रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  डी. के. भारती कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल उपस्थित रहे एवं उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से जुड़ी कुछ बातें बताई ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार ने स्वामी जी को सहृदय स्मरण कर, उनके आदर्शों पर अमल करते हुए "उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको" की भावना को स्वयं के जीवन में सिद्ध करने का संकल्प छात्र- छात्राओं को कराया ।

समस्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन, प्राध्यापक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक ताम्रध्वज, फराज, विनोद कुमार साहू वरिष्ठ स्वयंसेविका
कु. भामा लोधी, स्वयंसेविका कु. प्राची सिंह, वी. नीलिमा  स्वयंसेवक नितिन तथा समस्त स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Press Vigyapti : 
https://www.steelcity.online/1641999327-61deec76128c3
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|3C5E0FBD-279F-4497-A0E1-ECEFB4BABF40
साई कॉलेज , सेक्टर 6 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम हनोदा, दुर्ग में पोषण आहार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
NATIONAL SERVICE SCHEME
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई के द्वारा आज गोद ग्राम हनोदा, दुर्ग में पोषण आहार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम वासियों को घर-घर जाकर पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई।

 पोषण आहार एवं स्वच्छता संबंधी रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासियों के साथ-साथ ग्राम के सरपंच श्री तेजराम चंदेल जी भी शामिल हुए यह रैली पंचायत से प्रारंभ हो कर ग्राम के गलिया होते हुए पंचायत भवन आकर समाप्त हुई।  

स्वयंसेवकों के द्वारा पोषण आहार  जागरूकता एवं गुड टच बैड टच संबंधी ग्राम के चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम के लोगों को गुड टच और बैड टच एवं पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई नुक्कड़ नाटक में ग्राम के बच्चे भी सम्मिलित हुए।

संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्राम सरपंच श्री तेजराम चंदेल जी के द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार एवं स्वयंसेवको की प्रशंसा की गई।
यह संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन एवं वरिष्ठ स्वयंसेविका कुमारी भामा, कुमारी प्राची, वरिष्ठ स्वयंसेवक भावेश देशमुख, सुनील कुमार एवं अन्य स्वयंसेवकों का महत्व पूर्ण सहयोग रहा।

Press Vigyapti : 
https://www.steelcity.online/1640619195-61c9dd2750df8
7x5pjg85n7|1000C3E32820TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
7x5pjg85n8|0000C3E32820|db_sai|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|A44EF59B-41DF-427E-9EFA-0CBD536A5F52